Home Latest इलाहाबाद: मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, खून से लथपथ और निर्वस्त्र हालत में मिली

प्रयागराज: प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर चौकी छेत्र के कटका गांव की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है| आरोपी रात को सोते समय बच्ची को घर से उठाकर घर के पीछे ले जाकर कर हैवानियत कर हत्या करने का प्रयास कर रहा था| लेकिन बच्ची की आवाज सुन घर वाले घर के पीछे पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ और निर्वस्त्र पड़ी थी| घर वालों को देख आरोपी मौके से फरार होने लगा जिसे गांव के लोगों ने पकड़ कर बंधक बनाने के बाद पुलिस को दे दिया|

कटका गांव के ही रहने वाला सतेन्द्र मिश्रा पिता का नाम स्व गेदा प्रसाद उम्र 25 वर्ष साम को मनोज कुमार वेलबन्श धइकार के घर शाम को बीडी पीने के बहाने गया था| वहां से वह वापस लौट आया घर वाले रात खाना पीना खा कर सो गए| रात में वह बच्ची को लेकर घर के पीछे ले गया| घटना के बाद जगे तो नजारा देख सब के होश उड़ गए|

रात ही पुलिस को सूचना दी गई मौके पर एसो करछना दीपेन्द्र कुमार सिंह गांव पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया हालांकि घटना से गांव में बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है ।

यह भी पढ़े- हज यात्रियों के लिए सौगात: प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट

You may also like

Leave a Comment