प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर विश्वविद्यालय और संबंधित संघटक कालेजों के छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन किया| इसके बाद पूरे विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा मार्च करके छात्रसंघ के बहाली की मांग उठाई| और इसके अलावा छतरडांग की बहाली के लिए अनवरत संघर्ष रहने की बात कही| छात्रों ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन अपना हठी रवैया छोड़कर विश्वविद्यालय और छात्रों के हित में छात्र संघ को बहाल नहीं कर देता है तब तक लड़ाई जारी रहेगी इसी संघर्ष की अगली कड़ी में कल सभी छात्रों द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर क्रमिक अनशन किया जाएगा।
छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव व उपमंत्री सत्यम सनी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार हमारे आंदोलन को तोड़ने के लिए साजिद संघ तमाम छात्रों को गुंडा अराजक बताकर कारण बताओ नोटिस व जिला प्रशासन को नाम भेजे जा रहे हैं| जिसका हम मुखर विरोध करते हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक तिवारी और दुर्गेश शुक्ल ने सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के छात्रों से आह्वान किया कि सभी छात्र आंदोलनों में आए व छात्रसंघ की मांग को मजबूत करें।
यह भी पढ़े- इविवि छात्रसंघ बैन: छात्रों ने डीएसडब्ल्यू तथा कुलानुशासक को बनाया बंदी
छात्र नेता शकील शाह और अंकित यादव का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव नहीं होता है तो हम सभी छात्र मिलकर शिक्षक संघ और कर्मचारी संघ का विश्वविद्यालय में चुनाव नहीं होने देंगे ।
आंदोलन के नेतृत्वकर्ताओं में विश्वविद्यालय व तमाम महाविद्यालय के पूर्व पदाधिकारी राशिद खान ,ऋषभ सिंह यादव, आदर्श मोहन पांडे, अखिलेश सिंह यादव ,दुर्गेश शुक्ला आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान सत्यम पांडे ,सौरभ सिंह बंटी ,अजय सम्राट, विजयकांत,रजत उपाध्याय, नवीन मिश्रा, शिवबली, जितेंद्र धनराज, विष्णु कांत मिश्रा, मो. गुलफाम, सत्यम कुशवाहा ,मन श्याम पांडे ,आदेश यादव, आदि प्रमुखता से रहे।