लखनऊ: दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री बनने का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है, उसी तरह भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग भी उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरता है|
उन्होंने कहा, ‘मैं जब 16 साल का था तब से सुनता हूं कि प्रधानमंत्री बनने का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है. मैं आज कहना चाहता हूं कि पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का रास्ता भी लखनऊ से ही होकर जाता है. मैं आश्वस्त हूं कि उत्तर प्रदेश एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर इसमें अपना योगदान सुनिश्चित करेगा|’
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में परियोजनाओं को धरातल पर लाने का काम हो रहा है| एक साल के अंदर एक लाख 20 हजार करोड़ के निवेश को जमीन पर उतारना बहुत बड़ा काम है| शाह ने प्रदेश में प्रशासन को राजनीतिकरण से दूर रखे जाने को सूबे में आये मूलभूत परिवर्तन की नींव करार देते हुए कहा, ‘पिछली सरकारों में प्रशासन का इस कदर राजनीतिकरण हुआ कि पारदर्शिता दूर-दूर तक नहीं रह गयी थी|
मगर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राजनेताओं के बजाय जनता का सेवक बनाने का काम किया है| मैं मानता हूं कि यह मूलभूत परिवर्तन ही उत्तर प्रदेश के विकास की नींव बना है|’
उन्होंने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा, ‘जो लोग उत्तर प्रदेश में निवेश के बारे में अभी सोच रहे हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि योगी सरकार की तरह मोदी सरकार भी उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने की दिशा में उतनी ही प्रयासरत है| 14वें वित आयोग ने उत्तर प्रदेश को मिलने वाली धनराशि तीन लाख 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 8 लाख 80 हजार करोड़ रुपये कर दी| राज्य सरकार ने जो भी योजनाएं हाथ में ली हैं, उनका परिपूर्ण होना तय है और प्रदेश में बदलाव आना भी सुनिश्चित है| आने वाले दिनों में यहां चमत्कारिक प्रदर्शन होगा| आपको निराश नहीं होना पड़ेगा|’
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में ढेर सारे परिवर्तन आये हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति सबसे बड़ी बाधा थी| योगी के शासनकाल में सिर्फ दो साल में ही जमीन-आसमान का अंतर आया है| इतने बड़े प्रदेश में विकास तभी हो सकता है जब कानून-व्यवस्था अच्छी हो| पांच साल बाद मूलभूत ढांचे के मामले में उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी राज्य बनेगा|”