Home Latest उत्तर प्रदेश की 25वीं राज्यपाल बनीं आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की 25वीं राज्यपाल बनीं आनंदीबेन पटेल

by admin

लखनऊ: आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता पहुंचे जिन्होंने नए राज्यपाल से मुलाकात भी की।

समारोह शुरू होने से पहले राज्यपाल ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कई अन्य नेता भी उनसे मिले।

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने राज्यपाल को शपथ दिलाई। समारोह से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी आनंदीबेन से मुलाकात की।

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब उत्तर प्रदेश की 25वीं राज्यपाल बनी हैं। उन्हें देश के सबसे बड़े राज्य की पहली महिला राज्यपाल बनने का गौरव हासिल हुआ है।

You may also like

Leave a Comment