Home Latest भाजपा सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी के लिए आजम खान ने मांगी माफी

भाजपा सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी के लिए आजम खान ने मांगी माफी

by admin

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी के लिए लोकसभा पटल में माफी मांग ली है| आजम खान ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को तकलीफ पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं|

वहीं, माफ़ी मांगने के बाद भी बीजेपी के सांसद हंगामा करने लगे| बीजेपी के सांसदों ने आजम खान के हाव-भाव पर सवाल उठाए| इस दौरान सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला उठा दिया और कहा कि बीजेपी को उस पर भी ध्यान देना चाहिए|

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव और आजम खान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलने पहुंच गए हैं| ओम बिड़ला के कार्यालय में बीजेपी सांसद रमा देवी भी मौजूद हैं| बताया जा रहा है कि आजम खान, स्पीकर के कार्यालय में रमा देवी से माफी मांग सकते हैं| बता दें कि 25 जुलाई को आजम खान ने सदन में रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी|

25 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमा देवी सदन की अध्यक्षता कर रही थीं, इसी दौरान आजम खान ने विवादास्पद टिप्पणी की थी| आजम खान की इस टिप्पणी के बाद सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ था| बीजेपी समेत कई पार्टियों के सांसदों ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी| स्पीकर ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर कई दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी| इस बैठक में सहमति बनी थी कि आजम खान को शिवहर सांसद रमा देवी से माफी मांगने को कहा जाए|

You may also like

Leave a Comment