Home इलाहाबाद डॉ अजय शुक्ला के आवास पर बाहुबली बच्ची पांडेय का गर्मजोशी के साथ स्वागत

डॉ अजय शुक्ला के आवास पर बाहुबली बच्ची पांडेय का गर्मजोशी के साथ स्वागत

by admin

भदोही: 1990 के कुख्यात घनश्याम भतीजा हत्याकांड के आरोपियों में से और वर्तमान में जेल से पैरोल पर बाहर आये गैंगस्टर बच्ची पांडेय मंगलवार को मिर्जापुर स्थित माँ विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचे| दर्शन करने के बाद बच्ची पांडेय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ अजय शुक्ला के बड़ागांव जंगीगंज स्थित आवास पर पहुंचे| डॉ अजय शुक्ला के आवास पर बच्ची पांडेय का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया|

आवास पर बच्ची पांडेय ने डॉ अजय शुक्ला और उनके छोटे भाई मनोज शुक्ला के साथ काफी देर गुफ्तगू की|

छोटा राजन और बच्ची पांडेय ने लिया दाऊद के बहनोई की हत्या का बदला

एक समय ऐसा था कि सुभाष ठाकुर व छोटा राजन मिल कर दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने लगे थे। 26 जुलाई 1992 को मुम्बई के नागपाड़ा के अरब गली में गवली गिरोह के शूटरों ने दाऊद इब्राहिम के बहनोई इस्माइल पारकर की हत्या कर दी थी। हत्याकांड से दाऊद इब्राहिम बेहद परेशान हो गया था और बदला लेने की जिम्मेदारी छोटा राजन को सौंपी गयी थी। 12 सितम्बर 1992 को सुभाष ठाकुर, बृजेश सिंह, बच्ची पांडेय, श्याम गरिकापट्टी समेत 24 शूटरों ने कड़ी सुरक्षा में मुम्बई के जेजे अस्पताल में इलाज करा रहे गावली के शूटर शैलेश की हत्या कर दाऊद के बहनोई के हत्या का बदला लिया गया था।

मुम्बई में पहली बार किसी की हत्या के लिए एक साथ AK-47 व 9 एमएम की पिस्तौल चलायी गयी थी। माना जाता था कि 500 राउंड गोली चलायी गयी थी। फायरिंग में गावली के शूटर, दो पुलिसकर्मी समेत कुल 10 लोगों की मौत हुई थी।

जब रो पड़ी थी बच्ची पांडेय की माँ

85 वर्षीय गैंगस्टर बच्ची पांडेय की मां को जब कोर्ट में मालूम पड़ा कि उनके बेटे को उम्र कैद की सजा हुई है तो वह कोर्ट में ही रोने लगी।

You may also like

Leave a Comment