Home Latest पांच दिन तक बंद रहेंगे बैंक, नकदी की किल्लत से जूझने के लिए हो जाइये तैयार

नई दिल्ली: नवरात्र की शुरुआत में आपको नकदी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है| इसलिए आप अगले तीन दिनों के अंदर ही नकदी का इंतजाम कर लें| दरअसल, इस महीने के आखिर में लगातार पांच दिन तक बैंक बंद रहने के कारण नकदी का संकट गहरा सकता है| ऐसे में आप बैंक बंद होने से पहले ही अपनी तैयारियां पूरी कर लें ताकि बाद में किसी तरह की कोई समस्या न हो|

बता दें, 26 और 27 सितंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे| ये कर्मचारी 10 सरकारी बैंकों के विलय का विरोध कर रहे हैं| फिर 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी और 29 को रविवार है| लगातार 26 से 29 तक बैंक बंद रहने के बाद 30 सितंबर को खुलेंगे, लेकिन इस दिन भी अर्धवार्षिक समापन होने के कारण बैंकों में लेन-देन नहीं होगा| लिहाजा लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद होने से आम आदमी के साथ-साथ कारोबारियों को दिक्कतें आ सकती हैं|

पांच दिन तक लगातार बैंक बंद रहने से एटीएम पर असर पड़ सकता है| एटीएम में पैसे नहीं होने से नकदी की किल्लत बढ़ सकती है| क्योंकि एटीएम में दो दिन की नकदी क्षमता होती है| हड़ताल और फिर बैंक बंद रहने से 5 दिन तक एटीएम में नकदी नहीं डाली जाएगी बैंकिंग सेक्‍टर के चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई है. यानी 26 और 27 सितंबर को आम लोगों के बैंकिंग से जुड़े कामकाज प्रभावित होंगे|

सरकार द्वारा 10 बैंकों का विलय कर 4 बैंक बनाने के फैसले के​ विरोध में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स 4 यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है| हालांकि, हड़ताल के दौरान बैंकों के आधिकारिक की छुट्टी नहीं है, ऐसे में उम्मीद है कि इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन RTGS, NEFT, IMPS और UPI ट्रांसफर जैसी सुविधांए न बंद हों|

You may also like

Leave a Comment