Home NCR PNB को भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने लगाया 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना

PNB को भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने लगाया 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना

by admin

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) की 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का पता लगाया है| पीएनबी ने बीपीएसएल कंपनी के इस फर्जीवाड़े की शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से की|

इसमें कहा गया है कि फॉरेंसिक ऑडिट में सामने आया है कि कंपनी ने कर्जदाता बैंकों के समूह से फंड जुटाने के लिए दस्तावेजों और खातों में हेरफेर किया| बैंक ने इसकी सूचना आरबीआई के साथ शेयर मार्केट को भी दी है|

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि फरेंसिक ऑडिट जांच और स्वत: संज्ञान लेकर कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर बैंक ने आरबीआई को 3,805.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है|

गौरतलब है कि शनिवार को ही ऋण वसूली अधिकरण (डीआरटी) ने पीएनबी को राहत देते हुए भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आदेश दिया कि वह पीएनबी और अन्य को ब्याज सहित 7200 करोड़ रुपये लौटाएं|

You may also like

Leave a Comment