प्रयागराज: हंडिया थाना क्षेत्र में शनिवार की अपराह्न सड़क हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। ओवरटेक के प्रयास में बाइक पहले बोलेरो फिर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली के टकरा गई थी, जिससे हादसा हुआ। आसपास के जुटे लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए शहर के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में ले लिया।
सरायममरेज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक मो. समद के पुत्र मशीहूस्मद 24 व मेराजुस्मद 18 गांव के ही वेचनराम के पुत्र इंद्रजीत 32 के साथ बाइक से जा रहे थे। वह शनिवार की अपराह्न हंडिया में ऑनलाइन बिजनेश मीटिंग में शामिल होने जा रहा था। हंडिया थाना क्षेत्र के कनकपुर प्राथमिक विद्यालय के पास बोलेरो को ओवरटेक के प्रयास में बाइक बोलेरो से टकराकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली बाइक चालक मशीहूस्मद को रौंदते हुए निकल गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मेराजुस्मद व इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए।