चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में कथित रूप से जय श्री राम न बोलने पर सजा के तौर पर एक नाबालिग युवक को जिंदा जला दिया गया है| युवक की हालत गंभीर है और BHU के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित नाबालिग युवक का दावा है कि जय श्री राम न बोलने की सजा उसे दी गई है| हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित नाबालिग युवक बार-बार बयान बदल रहा है|
पीड़ित नाबालिग युवक ने कहा कि वह दुधारी पुल पर टहलने गया था जहां चार लोगों ने उसे किडनैप कर लिया और जला दिया| पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के मुंह बंधे हुए थे, उसमे से एक ने कहा कि इस पर मिट्टी का तेल छिड़क दो और माचिस मार दो| ये खुद ब खुद मर जाएगा| इसके बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर माचिस मारकर वो भाग गये| पीड़ित नाबालिग युवक ने कहा, “वो लोग कह रहे थे जय श्री राम बोलो…हम नहीं बोले…वो लोग मारने लगे…”
एसपी संतोष कुमार सिंह ने आजतक से कहा कि जब पीड़ित नाबालिग युवक से जिला अस्पताल में उन्होंने बात की तो बताया कि सुनील नाम का युवक घटना में शामिल था, पीड़ित ने घटनास्थल मनराजपुर गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर छतेल गांव बताया| एसपी के मुताबिक जिला अस्पताल चंदौली से जब बीएचयू के लिए उसे रेफर किया गया तो उसने इंस्पेक्टर को बताया कि चार लोग थे और मोटरसाइकिल पर सवार थे और उसे उठा लिए और हतीजा गांव की ओर ले गए| पुलिस के मुताबिक ये गांव बिल्कुल अलग दिशा में है|
पुलिस ने दावा किया है कि इन तीन लोकेशन की जानकारी मिलने के बाद जब उन्होंने इन तीनों लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो नाबालिग युवक उसमें नहीं दिखा| एसपी का कहना है कि तीन बजे तक इस घटना में जय श्री राम जैसी कोई बात नहीं थी| एसपी का दावा है कि कुछ लोगों ने पीड़ित और उसकी मां को बरगला दिया कि अगर इस घटना को जय श्री राम के नारे से जोड़ा जाए तो ये बड़ा मामला बन जाएगा और उसे आर्थिक मदद मिलेगा| इसके बाद इन लोगों ने पूरा रुख डायवर्ट कर दिया|
एसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि घटनास्थल से 1.5 किलोमीटर दूर एक मजार के पास ये नाबालिग युवक सुबह 4 बजे के पास पहुंचा हो सकता है, वहां पर इस युवक का चप्पल रखा था और अधजले कपड़े थे| इस बीच एक पत्रकार 4 बजकर 25 मिनट पर वहां पहुंचा| पुलिस के मुताबिक ये पत्रकार सुबह अखबार लेने जा रहा था| पुलिस का दावा है कि पत्रकार ने देखा कि ये लड़का अपने ऊपर तेल लगाकार आग के गोले के रूप में भाग रहा था| उसने इसे पागल समझ लिया| पुलिस के मुताबिक दिनेश मौर्या नाम का ये पत्रकार और चश्मदीद अभी भी मौजूद है और उसका बयान लिया जा सकता है| वहां कोई नहीं था|