प्रयागराज के फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सांसद ने कर्नलगंज थाने में हत्या की धमकी देते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी का फोन मुंबई से आया था।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, एक नवंबर को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से 3 बार कॉल आयी। कॉल रिसीव करने के बाद उसने गाली देकर बात करना शुरू किया। उसने कहा कि 50 लाख रुपए नहीं मिले तो परिवार सहित हत्या कर दी जाएगी।
इसके बाद फिर से फोन आया और परिवार की हत्या की धमकी दी। उसका फोन रिकार्ड कर लिया गया है। फोन की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंप दी गई है। सांसद ने पुलिस का ये भी बताया कि एक माह पहले एक लेटर भी आया था, उसमे 50 लाख रुपए मांगे गए थे।