Home Latest प्रयागराज में सांसद से मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी, परिवार सहित जान से मारने की धमकी

प्रयागराज में सांसद से मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी, परिवार सहित जान से मारने की धमकी

by admin

प्रयागराज के फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सांसद ने कर्नलगंज थाने में हत्या की धमकी देते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी का फोन मुंबई से आया था।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, एक नवंबर को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से 3 बार कॉल आयी। कॉल रिसीव करने के बाद उसने गाली देकर बात करना शुरू किया। उसने कहा कि 50 लाख रुपए नहीं मिले तो परिवार सहित हत्या कर दी जाएगी।

इसके बाद फिर से फोन आया और परिवार की हत्या की धमकी दी। उसका फोन रिकार्ड कर लिया गया है। फोन की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंप दी गई है। सांसद ने पुलिस का ये भी बताया कि एक माह पहले एक लेटर भी आया था, उसमे 50 लाख रुपए मांगे गए थे।

You may also like

Leave a Comment