प्रयागराज: परिसर में आशांति फैलाने, अनाधिकृत प्रवेश समेत विभिन्न आरोपों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कर्नलगंज थाने में 10 छात्रनेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
डीएसडब्ल्यू व प्रॉक्टर की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि विवि परिसर को अराजकता व उपद्रव करके फिर अशान्त करने की कोशिश की जा रही है। परिसर में अवांछित, अनुशासनहीनता में निष्कासित, ब्लैक लिस्टेड और निलम्बित छात्रनेता प्रवेश करके पठन-पाठन व परीक्षाओं में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसे में अनधिकृत प्रवेश, शिक्षा विरोधी व अनुशासनहीन कृत्य, विवि में अशान्ति फैलाने, निषिद्ध और निन्दनीय कृत्यों को करके विवि की छवि को धूमिल करने, नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। कर्नलगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोहित कुमार मिश्र, विक्त्रसन्त सिंह, अदील हमजा, अखिलेश यादव, शिवम सिंह, अखिलेश गुप्ता, अजीत कुमार यादव, अतेन्द्र सिंह, सत्यम सिंह, उदय प्रकाश यादव के साथ 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।