प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में अराजकता व अशांति फैलाने की कोशिश करने के आरोप में नौ छात्रों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में यह रिपोर्ट लिखी गई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 24 जून को विद्वत परिषद की ओर से विवि में छात्रसंघ की जगह छात्र परिषद के प्रस्ताव पर विचार किया गया। 25 जून को कुछ छात्रों ने इसका विरोध करते हुए परिसर में उग्र प्रदर्शन किया। अफसरों से अभद्रता करते हुए विवि को आग के हवाले करने व नहीं चलने देने की धमकी दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन छात्रों ने यह अराजकता की, उनमें से अधिकांश के खिलाफ पूर्व में भी अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की जा चुकी है।
इंस्पेक्टर कर्नलगंज अनूप सिंह ने बताया कि प्रॉक्टर की तहरीर पर सौरभ, विवेक कुमार तिवारी, शिवम सिंह, अखिलेश सिंह यादव, अखिलेश यादव, शकील, नवीन मिश्र, अतेंद्र सिंह, सत्यम पांडेय के खिलाफ बलवा, गालीगलौच समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रदर्शन में शामिल 150 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है, जिन्हें चिह्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- इविवि: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका
उधर, विवि में अराजकता, अशांति फैलाने के आरोप में इविवि प्रशासन ने नामजद नौ समेत कुल 14 छात्रों को निलंबित कर दिया है। इनमें उपरोक्त नामजद के अलावा सत्यम सिंह, अजय सिंह, आदर्श मोहन पांडेय, शिवबली यादव व अरविंद कुमार मिश्र का नाम शामिल है। आरोप है कि सभी विगत तीन दिनों से लगातार कुलपति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, अश्लील एवं अमर्यादित भाषा में नारेबाजी करने में शामिल हैं। उपरोक्त को विवि प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि वह तुरंत अनैतिक गतिविधियों बंद नहीं करते तो उनका प्रवेश निरस्त कर विवि परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
उधर, प्रॉक्टर की ओर से एसएसपी व डीएम को पत्र भेजकर 19 छात्रों के नाम बताए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि उक्त छात्र बाहरी तत्वों को बुलाकर विवि परिसर में अशांति व अराजकता फैला रहे हैं। ऐसे में परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। पत्र में जिन छात्रों के नाम शामिल हैं, उनमें सौरभ सिंह, विवेक कुमार तिवारी, शिवम सिंह, अखिलेश सिंह यादव, अखिलेश यादव, शकील, नवीन मिश्र, अतेंद्र सिंह, सत्यम पांडेय, सत्यम सिंह, अजय सिंह, आदर्श मोहन पांडेय, शिवबली यादव, शिवम सिंह, उदय प्रकाश यादव, चंद्रेशखर , अवनीश मिर, प्रणव अस्थाना व सूरजभान शामिल हैं।