लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ गलत और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में एक मुकदमा दर्ज किया गया है| रामपुर के थाना सिविल लाइंस में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है|
पुलिस के मुताबिक, अब्दुल्लाह आजम पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12के तहत मामला दर्ज किया गया| बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने शिक्षण दस्तावेजों और पासपोर्ट में अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज कराने की शिकायत की है|