Home Latest सीएम योगी ने नए पुलिस मुख्यालय का किया उद्घाटन

सीएम योगी ने नए पुलिस मुख्यालय का किया उद्घाटन

by admin

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को सिग्नेचर बिल्डिंग का नाम देकर नए पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन किया। 40178 वर्ग मीटर में फैले पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं। यहां पार्किंग के लिए दो हजार से अधिक वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम को लेकर उप्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि उम्मीद है कि इसके बाद अब उप्र में कानून व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम के सामने बने नए पुलिस भवन में पुलिस अधिकारी बैठने लगे हैं। नए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर रहेगा।

जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, अग्निशमन निदेशालय, यातायात निदेशालय, लाजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआइटी, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स के मुख्यालय भी इसी भवन में होंगे।

You may also like

Leave a Comment