Home Latest योगी के मंत्री का विवादित बयान- मायावती बिजली के नंगे तार जैसी हैं, उन्हें जो भी छुएगा, मर जाएगा

आगरा: उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर विवादित बयान देते हुए कहा कि वह बिजली के नंगे तार की तरह है, जिसे छूने वाला मर जाता है या नष्ट हो जाता है| उन्होंने मायावती को बेईमान बताया है जो अधिकतम फायदा लेने के बाद दूसरों को धोखा दे देती हैं| यहां मीडिया से एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि मायावती बिजली के नंगे तार जैसी हैं, उन्हें जो भी छुएगा, मर जाएगा|

समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री और आगरा कैंट सीट से विधायक धर्मेश ने कहा कि मायावती विश्वास योग्य नहीं हैं और उन्होंने सबको धोखा दिया है|

उन्होंने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) का उपयोग कर अपनी पार्टी को 10 सीटों पर पहुंचाकर उसे (सपा) धोखा दे दिया| उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के नेता दिवंगत बृह्मदत्त द्विवेदी थे, जिन्होंने प्रसिद्ध गेस्ट हाउस कांड में मायावती की जान बचाई थी| उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनने में सहायता प्रदान की थी|

धर्मेश ने कहा कि बसपा के संस्थापक काशीराम का निधन रहस्यमयी परिस्थितियों में हुआ और वे जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे|

You may also like

Leave a Comment