Home Latest News Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री देंगे 1821 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, यहां देखें पूरा शेड्यूल

News Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री देंगे 1821 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, यहां देखें पूरा शेड्यूल

by admin

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को दोपहर बाद आएंगे। शाम साढ़े चार बजे से स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे चार बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
नगर निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जिले को 1821.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें गोधोइया नाला, खजांची फ्लाईओवर, सीवरेज स्कीम जोन सी पार्ट टू और भटहट-बांस्थान फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य शामिल है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को दोपहर दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। शाम साढ़े चार बजे से स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे चार बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनके पूरा होने पर शहर के बड़े हिस्से में रहने वाले लोगों को जलभराव से निजात मिलने के साथ जाम की समस्या से भी निजात मिल सकती है। 21 वार्डों में सीवरेज व्यवस्था सुधारी जाएगी।

मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दूसरे दिन 28 नवंबर को चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह यहां करीब एक हजार जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

गोधोइया नाले के निर्माण पर 474 करोड़ खर्च होंगे

करीब 10 किलोमीटर में फैले गोधोइया प्राकृतिक नाले को पक्का बनाया जाएगा। सरकार ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नाला निर्माण और उसके दोनों ओर सड़क निर्माण के लिए 474 करोड़ 42 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. शुरुआत में नाले की चौड़ाई 10 मीटर और अंत में 20 मीटर यानी रामगढ़ताल के पास होगी। इसी तरह कौवाबाग से बरगदवां फोरलेन तक प्रस्तावित खजांची फ्लाईओवर का निर्माण 96 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा.

21 वार्डों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा

गोरखपुर सीवरेज जोन सी पार्ट टू योजना के तहत रोहिन नदी में गिरने वाले तीन नालों (स्टेपिंग स्टोन नाला, बरगदवा गांव जालान नाला और महेसरा मोहरिपुर नाला) के 21 वार्डों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. इसकी कीमत 561 करोड़ 34 लाख रुपए है।

इसके तहत 188.47 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी, 30 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। इससे 43 हजार 963 घर सीवर लाइन से जुड़ेंगे। 11.61 किलोमीटर लंबी भटहट-बंसथान सड़क को चौड़ा कर फोर लेन बनाने पर 689 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment