प्रयागराज: प्रयागराज में बढ़ते अपराध के कारण एसएसपी को बदलने के बाद भी अपराधी बेलगाम हैं। आज तड़के लगभग आधा दर्जन डकैतों ने बारा कोतवाली क्षेत्र में सो रहे एक परिवार पर हमला बोल दिया। इस दौरान करीब डकैतों ने करीब दो घंटा तक लूटपाट की। गृहस्वामी के साथ ही उसकी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया।
बारा कोतवाली क्षेत्र में प्रयागराज-बांदा राजमार्ग स्थित घर में आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने घर के तीन सदस्यों को लहूलुहान कर नकदी समेत तीन लाख कीमत का सामान लूट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारी भी पहुंच कर घर के सदस्यों से पूछताछ किया। बाद में डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अपने स्तर पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
पांडर गांव के भैरव पाल का पूरा मजरा में प्रयागराज-बांदा राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित कन्हैया केशरवानी 55 परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर पर सोमवार की रात करीब 11 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोल दिया। सभी के हाथ में लाठी-डंडे, चाकू, साबर और असलहे थे। घर में कन्हैया लाल की पत्नी सावित्री 45 व उनका पुत्र संतोष केसरवानी 24 सो रहे थे। बदमाशों ने उन्हें चाकू व साबर से मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद दोनों को चारपाई में बांध दिया। इस दौरान उनकी 13 वर्षीय बेटी मुस्कान को भी सिर में वार कर बदमाशों ने जख्मी कर दिया।
इसके बाद लगभग दो घंटे तक लूटपाट करते रहे। लगभग एक बजे सभी बदमाश नकदी, आभूषण और अन्य सामान लेकर बदमाश फरार हो गए। उधर बदमाशों के फरार होने के बाद संतोष कुमार किसी तरह अपना बंधन खोलकर छत पर गया तथा वहां से मदद की गुहार लगाई।
Representational Picture