Home Latest इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि लेने से डीजीपी ओपी सिंह ने किया इंकार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने विवादों की वजह से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि नहीं लेने का फैसला किया है| यूनिवर्सिटी से जुड़े लोग ओपी सिंह को मानद उपाधि दिए जाने का विरोध कर रहे थे| विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि किसी सूबे के डीजीपी को मानद उपाधि देना सेंट्रल यूनिवर्सिटी की गरिमा के खिलाफ है| दीक्षांत समारोह के दौरान हंगामा होने की आशंका भी जताई जा रही थी|

22 साल बाद आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह में डीजीपी ओपी सिंह शामिल भी नहीं होंगे| अभी तक न तो वो प्रयागराज आए हैं और न ही यहां आने का कोई कार्यक्रम प्रस्तावित है| डीजीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अपना नाम चुने जाने पर आभार जताया और मानद उपाधि नहीं लेने की जानकारी दी|

यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र और पूर्व शिक्षक डीजीपी को मानद उपाधि दिए जाने का विरोध कर रहे थे| कल भी इस मामले में दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस हुई थी| डीजीपी के इंकार से यूनिवर्सिटी प्रशासन को तगड़ा झटका लगा है| यूनिवर्सिटी प्रशासन अब भी डीजीपी को मनाने की कोशिशों में जुटा है|

यह भी पढ़े- इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह शुरू

You may also like

Leave a Comment