आगरा: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगरा के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव चंद जुरैल को अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है। ध्रुव श्रीलंका में तीन से 15 सितंबर तक होने वाले यूथ एशिया कप में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे। इस समय ध्रुव इंग्लैंड में चल रही अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला में भारतीय टीम में खेल रहे हैं। शृंखला में इंग्लैंड और बंग्लादेश अन्य टीमें हैं।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव अंडर-19 में भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं। ध्रुव इंडिया-ए टीम की ओर से भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। ध्रुव जुरैल को कप्तान बनाए जाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
उनके कोच परवेंद्र यादव का कहना है कि कप्तान के रूप में ध्रुव का चयन आगरा की क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। तेज बारिश और तूफान में भी मैदान में आकर प्रेक्टिस करने के उनके जुनून ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है।
बता दे कि वर्ष 2018 में यूपी की ओर से कूच विहार ट्राफी खेलते हुए 11 मैचों में 762 रन बनाए। इसमें तीन शतक लगाए। विकेट के पीछे 51 शिकार किए। उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी कूच विहार ट्राफी विजेता बना।
वर्ष 2014 में अंडर-17 स्कूल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 में बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। चैंपियनशिप में ध्रुव ने छह मैचों में चार शतक और दो अर्ध शतक के साथ 600 से अधिक रन बनाए।
वर्ष 15 में यूपी की ओर से अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी खेले। तीन मैचों में 152 रन बनाए। फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 137 रनों की शतकीय पारी खेली। विकेट के पीछे दस कैच और स्टांप भी रहे। वर्ष 2017 में हिंदुस्तान कॉलेज में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा के मध्य हुई टी-20 सीरिज में 21 गेंदों में 100 रन ठोके। इस टूर्नामेंट में ध्रुव मैन ऑफ द सीरिज रहे।