बांदा: बांदा के सरकारी अस्पताल में रिटायरमेंट के बाद विदा हो रहे एक अफसर के जश्न में नर्स और डॉक्टर ने जमकर ठुमके लगाए| लिहाजा विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए बैंड बाजा डोल नगाड़े सबका इंतजाम किया गया| सीएमएस साहब की विदाई को यादगार आयोजन बना दिया गया| इस शोर शराबे के बीच किसी को भी मरीजों की चिंता नहीं हुई|
इसका एक वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| वायरल वीडियो में विदाई समारोह के दौरान सीएमओ व महिला सीएमएस सहित अस्पताल के स्टाफ ,डॉक्टर और नर्स ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं| वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं|
इसके लिए बकायदा अस्पताल की नई बिल्डिंग में जश्न का इंतजाम किया गया था| वहीं डॉक्टर ने इन बातों से साफ-साफ इनकार कर दिया कि वहीं कोई ऐसा आयोजन किया गया था| उनका कहना है कि नाच गाने की बातें झूठी हैं|