Home Latest UP: घर में घुसकर पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने घर में घुसकर पत्रकार आशीष जनवाणी और उनके भाई की हत्या कर दी गई है| हत्या का आरोप इलाके के शराब माफिया पर लगा है| आशीष को शराब माफिया की तरफ से कई बार धमकियां भी दी गई थीं| कहा जा रहा है कि कूड़ा डालने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ और आरोपियों ने दोनों भाईयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए पत्रकार बंधुओं के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है|

इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं| वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है| मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है| पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है| घटना की जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|

पुलिस ने हत्‍यारोपित परिवार की दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है| कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला माधव नगर में आशीष अपने परिवार के साथ रहते थे. रविवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हो गया| बात इतनी बढ़ी कि पड़ोसी ने घर में घुसकर आशीष कुमार व उसके भाई आशुतोष कुमार की गोली मारकर हत्‍या कर दी|

You may also like

Leave a Comment