Home Latest गायत्री प्रजापति की मुश्किलें और बढ़ीं, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

लखनऊ: समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति और पांच आईएएस अफसरों के खिलाफ सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। ईडी ने देवरिया, शामली, फतेहपुर और कौशांबी में हुए खनन घोटाले में यह कार्रवाई की है।

ईडी ने घोटाले से जुटाई गई रकम को हवाला के जरिए इधर से उधर किए जाने की आशंका में चार अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। फतेहपुर में हुए घोटाले में गायत्री प्रजापति, तत्कालीन डीएम अभय सिंह, तत्कालीन प्रमुख सचिव खनन जीवेश नंदन, विशेष सचिव संतोष कुमार, तत्कालीन अनु सचिव खनन हरि मोहन झा और फतेहपुर निवासी दो पट्टेदार शिव सिंह व सुखराज समेत अन्य लोगों को नामजद किया गया है।

देवरिया के मामले में ईडी ने तत्कालीन डीएम विवेक, तत्कालीन एडीएम देवी शरण उपाध्याय, तत्कालीन खनन अधिकारी डॉ. विजय मौर्य, खनन निरीक्षक पंकज सिंह, खनन बाबू हंसराज और पट्टाधारक शारदा यादव (मौत हो चुकी है) वीरेंद्र यादव, संजय यादव और फूलबदन निषाद समेत अन्य को नामजद किया है।

You may also like

Leave a Comment