Home Latest अयोध्या हिंदुओं की आस्था का केंद्र, राम मंदिर का निर्माण तो होगा ही- उमा भारती

अयोध्या हिंदुओं की आस्था का केंद्र, राम मंदिर का निर्माण तो होगा ही- उमा भारती

by

प्रयागराज: भाजपा नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बृहस्पतिवार को कुम्भ नगरी प्रयागराज पहुंची| इस दौरान उन्होंने में कहा कि अयोध्या हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। वहां राम मंदिर का निर्माण तो होगा ही। वहां एक इंच भी रामलला इधर से उधर नहीं होने दिए जाएंगे। पार्टी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान ‘एक राष्ट्र एक संविधान’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल उमा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का होकर रहेगा। मोदी सरकार ऐसा करके दिखाएंगी।

मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में हुए इस कार्यक्रम में उमा भारती ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को समाप्त करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के समय से ही देश की आम जन भावना अनुच्छेद 370 को स्वीकार नहीं कर पा रही थी। इसे समाप्त करने का बीज रोपण डा. मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में लाल चौक पर झंडा फहराने के उपरांत ही हो गया था। उस कार्यक्रम में मैने भी शिरकत की थी।

उन्होंने हिंदुओं के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को लेकर कहा कि अयोध्या राम लला की जन्मभूमि है। कहा कि धर्म की उदारता को राष्ट्र की उदारता समझने की भूल अन्य धर्मावलंबियों को नहीं करनी चाहिए। उमा भारती ने इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित उनके पूरे कैबिनेट को इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मैं उस समय धन्य हो गई जब संसद में अनुच्छेद 370 और 35ए से समाप्त करने का बिल पास हो रहा था। इसके पूर्व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती का पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता एवं संचालन गणेश केसरवानी ने किया।

You may also like

Leave a Comment