प्रयागराज: बेली हॉस्पिटल में लोगों का सिटी स्कैन एमआरआई x-ray करवाने को लेकर अवैध पैसा वसूलने वाला दीपक यादव नाम का फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया है| पकड़े जाने के बाद उसे थाना कैंट में सुपुर्द किया गया| दीपक यादव के पास हॉस्पिटल की पूरी ड्रेस नेम प्लेट एवं सरकारी डॉक्टरों की सरकारी सादी बिना नाम लिखे हुए पर्ची मुहर के साथ बरामद हुई| पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर बेली हॉस्पिटल के बड़े सरकारी डॉक्टरों के नाम से धन उगाही और दलाली करता था| इसके अलावा मोती रकम लेकर लोगों का फर्जी मेडिकल भी बनवाता था|
यह भी पढ़े- इलाहाबाद: आधा दर्जन डकैतों ने मचाया तांडव, तीन को घायल कर दो घंटा तक लूटपाट