Home Latest भंडाफोड़- 15 लाख से ज्यादा कीमत की नकली दवाइयां बरामद

मुरादाबाद: मुरादाबाद में ड्रग्स विभाग की टीम ने शहर के दो मेडिकल स्टोर से 15 लाख से ज्यादा कीमत की नकली दवाइयां बरामद करके बड़े खेल का भंडाफोड़ किया है| टीम को हैरानी तब हुई जब पकड़ी गयी दवाइयों के सारे बिल असली निकले, जिसमें GST भी चुकाया गया था| ताकि कोई पकड़ न सके| ये दवाइयां गाजियाबाद से सप्लाई की जा रही थीं|

टीम ने नकली दवाइयों को सीज कर दिया है| इन दवाइयों में एक ऐसा केमिकल भी पकड़ा गया है जिसके इस्तेमाल से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है| क्योंकि इसे सेक्स वर्धक दवाइयों के रूप में बेचा जा रहा है|

ड्रग्स इंस्पेक्टर नरेश मोहन को पिछले काफी समय से शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर नामी कम्पनी की नकली दवाईयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी| जिस पर टीम लगातार नजर बनाए हुए थी| जिस कम्पनी के नाम से नकली दवाइयां बेचीं जा रही थी उसके प्रतिनिधियों और पुलिस टीम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में जिंदल मेडिको और स्टेशन रोड स्थित एयर मेडिकोज पर छापा मारा गया|

टीम को यहां एंटी फंगल क्रीम, पेंटम प्लस की 14 हजार 400 पेटी बरामद हुईं| वहीँ दूसरे मेडिकल स्टोर से भी नकली दवाइयां का जखीरा मिला| इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए पहले भेजे जा चुके थे|

You may also like

Leave a Comment