Home आगरा मारपीट के आरोपियों ने पुलिसकर्मी वर्दी फाड़ी, रिवाल्वर भी छीनी

अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र में मारपीट संबंधी एक महिला की शिकायत की जांच सिपाही को ही भारी पड़ गई| मारपीट के आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी| मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया जो वायरल हो रहा है|

दरअसल, एक महिला ने दो युवकों पर मारपीट, छेड़छाड़ और गाली-गलौज का केस दर्ज कराया था| अलीगढ़ के लोधी नगर इलाके में सिपाही मोहन सिंह दो अन्य पुलिसवालों के साथ शुक्रवार की रात इस केस की जांच के सिलसिले में पहुंचा था| तभी वहां भीड़ ने पुलिसवालों को घेरकर हमला बोल दिया| कुछ आरोपियों ने मोहन सिंह के साथ हाथापाई और कॉलर पकड़कर धक्का मुक्की की|

मोहन सिंह हमलावरों से लड़ता रहा, लेकिन तभी एक आरोपी ने उसकी रिवॉल्वर छीन ली और भागने लगा| किसी तरह सिपाही ने उसका पीछा किया और अपनी सर्विस रिवॉल्वर वापस छीनी| पुलिसवाले के साथ हुई मारपीट और सर्विस रिवॉल्वर छीनने की वारदात के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया|

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने लूट और हमले का केस दर्ज करते जेल भेज दिया है| गिरफ्तारी के खिलाफ इलाके के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया|

You may also like

Leave a Comment