Home इलाहाबाद हज यात्रियों के लिए सौगात: प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट

हज यात्रियों के लिए सौगात: प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट

by

प्रयागराज: हज यात्रा पर जाने की चाहत रखने वाले अब संगम नगरी प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए सीधे उड़ान भर सकेंगे| प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के योगी सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने हामी भर दी है| जल्द ही इसका औपचारिक एलान भी कर दिया जाएगा| सऊदी अरब के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होते ही प्रयागराज का एयरपोर्ट भी इंटरनेशल हो जाएगा|

यूपी की योगी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में सिविल एयरपोर्ट बनने के बाद ही यहां से सऊदी अरब के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कराने का वायदा किया था| कुंभ मेले से ठीक पहले उनके गृहनगर प्रयागराज में रिकार्ड ग्यारह महीने में सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया था| यह सिविल एयरपोर्ट अब जल्द ही इंटरनेशल होने की कगार पर है|

प्रयागराज से हर साल बड़ी संख्या मुस्लिम अकीदतमंद हज यात्रा पर जाते हैं| अभी ज़्यादातर हज यात्री लखनऊ या दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर सऊदी अरब के लिए उड़ान भरते हैं| योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्र सरकार से अपने गृहनगर प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की सिफारिश पिछले दिनों की थी| केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है| इसके लिए ज़रूरी तैयारियां पूरी होते ही औपचारिक एलान कर दिया जाएगा|

सऊदी अरब के लिए फ्लाइट शुरू होते ही प्रयागराज का नया सिविल एयरपोर्ट इंटरनेशनल हो जाएगा| मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के मुताबिक़ सऊदी अरब के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से न सिर्फ प्रयागराज व आसपास के हज यात्रियों को खासी सहूलियत होगी, बल्कि इससे शहर में रोजगार के नये अवसर बढ़ेंगे और इसे नई पहचान भी मिलेगी|

You may also like

Leave a Comment