Home इलाहाबाद इलाहाबाद: पूर्व महापौर मुरारीलाल अग्रवाल पर उनकी पोती ने लगाया आरोप, अपनी मर्जी से की शादी

प्रयागराजः रिफ्यूजी कालोनी इलाहाबाद की रहने वाली दीक्षा अग्रवाल ने प्रयागराज के पूर्व महापौर रहे अपने दादाजी मुरारीलाल अग्रवाल और अपने पिता पवन अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों पर धमकाने का आरोप लगाया है| युवती ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर और राजनैतिक ताकत का उपयोग कर धमकाने का आरोप लगाया है| दीक्षा के मुताबिक अगर उसे, पति रितुराज और ससुराल पक्ष को कुछ होता है तो उसके लिए प्रयागराज के पूर्व उपमहापौर दादा मुरारीलाल अग्रवाल, पिता पवन अग्रवाल सहित अन्य लोगों को जिम्मेदार बताया है|

दीक्षा द्वारा जारी वीडियो में बताया गया है कि ”मैंने रितुराज सिंह राजपूत से 5 जुलाई 2019 को पूरे होशों-हवास और अपनी मर्जी से शादी की है| मैं अपने दादाजी मुरारीलाल अग्रवाल जो इलाहाबाद के पूर्व उपमहापौर, पिता पवन अग्रवाल और मेरे बुआ जी और फूफा जी से निवेदन करती हूं कि आप पुलिस प्रशासन की मदद से और अपनी पॉलिटिकल पावर यूज करके हमे तंग करना बंद कर दें| मैं बहुत खुश हूं| मैं अपने पति के साथ सुख चैन से जीना चाहती हूं, इसलिए कृपया मुझे मेरे पति को और ससुराल पक्ष को तंग करना बंद कर दें| मैं आपसे आग्रह करती हूं की आप कोई भी धमकियां ना दें और यदि भविष्य में हमे कोई भी हानि पहुंचती है तो उसके जिम्मेदार मेरे दादाजी, पिताजी, बुआ, फूफा और दुबेजी होंगे|”

गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत युवक के परिजनों शादी के बाद से ही डरा हुआ है| करीब दो साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से परिचय हुआ और 5 जुलाई को दोनों ने नगर निगम भोपाल में रजिस्टर्ड शादी कर ली| युवक रितुराज भोपाल के राजहर्ष कालोनी कोलार रोड का रहने वाला है, जबकि युवती दीक्षा अग्रवाल रिफ्यूजी कालोनी इलाहाबाद की रहने वाली है|

Representational Picture

You may also like

Leave a Comment