नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी को आज राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न से नवाजा जाएगा| इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन की ओर से तीन लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था, जिनमें प्रणब मुखर्जी का भी नाम शामिल था|
बता दें कि 2017 में राष्ट्रपति पद से रिटायर हुए प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का फैसला चौंकाने वाला रहा| दरअसल, प्रणब मुखर्जी की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से होती रही है, जो अपने पूरे राजनीतिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के खिलाफ लड़ते रहे| हालांकि, प्रणब मुखर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध रहे हैं|
प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न के अलावा 2008 में सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है| मुखर्जी को 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड भी मिला था| न्यूयॉर्क की एक पत्रिका ने 1984 में दुनिया के पांच सर्वोत्तम वित्त मंत्रियों में प्रणब मुखर्जी को भी शामिल किया था|