Home Latest प्रयागराज: दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, 200 मीटर आगे निकला गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंजन, बाल-बाल बचे लोग

प्रयागराज: दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, 200 मीटर आगे निकला गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंजन, बाल-बाल बचे लोग

by admin

उत्तर प्रदेश के Prayagraj जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। इधर गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में बाल-बाल बच गई। दरअसल गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी. इसी दौरान गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंजन ट्रेन को बीच में ही छोड़कर आगे बढ़ गया।

इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन डिब्बे को छोड़कर 200 मीटर आगे निकल गया। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना रामचौरा रोड स्टेशन के पास हुई। सूचना मिलने के बाद यात्री ट्रेन से उतर गए। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है।

क्लिक करें: BA के बाद MBA कैसे करें और क्यों करें जानिए यहां

बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने के कारण यह घटना हुई. फिलहाल रेलवे की तकनीकी टीम ने इसकी मरम्मत कर दी है। करीब 2 घंटे के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई।

You may also like

Leave a Comment