प्रयागराज: मेरठ की रहने वाली एक युवती को प्रयागराज लाकर उसके साथ गैंगरेप करके आरोपी उसे फेंककर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर सोरांव पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मेरठ के थाना लिसड़ी गेट निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि पति के साथ विवाद होने के चलते उसने कोर्ट में मामला दाखिल कर रखा है। मेरठ कचहरी में उसकी मुलाकात शाइस्ता नामक महिला से हुई। उसने कोर्ट में उसकी मदद कराने का भरोसा दिलाया। पीड़िता के मुताबिक शाइस्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दाखिल कराने के वास्ते उसे 11 जुलाई को अपने साथ लेकर यहां आई।
कार में उसके साथ आसिफ, जावेद, आरिफ, नवाजिश, एवं आस मोहम्मद उर्फ भूरा निवासी रशीद बनिये वाला खेत थाना ब्रह्मपुरी भी थे। पीड़िता के मुताबिक रात करीब दस बजे उनकी कार सोरांव के शिवगढ़ बाजार के पास पहुंची। यहां एक सुनसान बाग देखकर इन लोगों ने कार रोक दी। शाइस्ता बहाने से बाहर चली गई। पीड़िता का आरोप है पांचों उसे घसीटकर बाग में ले गए और दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे और उसकी बच्ची को जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। वह डरकर मेरठ लौट गई। परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताने के बाद वह सोमवार को फिर सोरांव थाने पहुंची।
उसकी तहरीर पर पुलिस ने बुधवार देर-रात एफआईआर दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर सोरांव के मुताबिक पहले पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।