Home Latest एक ही परिवार की 4 महिलाओं को जेल से गिरफ्तार कर बुर्का और सब्जी के थैले में छिपाकर बेचा गया

एक ही परिवार की 4 महिलाओं को जेल से गिरफ्तार कर बुर्का और सब्जी के थैले में छिपाकर बेचा गया

by admin

आजमगढ़ से गांजे की तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जेल(jail) में बंद आरोपी को गांजा तस्करी के आरोप में यहां चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। मामला 17 जनवरी मंगलवार की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इटौरा तिराहे में एक होटल में 4 महिलाएं बैठ कर आपस में बातचीत कर रही हैं. कि उसे जेल में बंद अरमान और इस्माइल से मिलना है और उन्हें गांजा देना है। मुखबिर की सूचना से पुलिस पहले ही सतर्क हो चुकी है। जेल गेट पर पहुंचते ही महिलाओं की तलाशी ली गई। तलाशी ली तो बैग में टमाटर व हरी मिर्च थी, जबकि नीचे काले पन्नी में गांजा मिला। वहीं दूसरी पोलिथिन में फूलगोभी व हरा धनिया के नीचे पोलिथिन में भांग मिला है। साथ ही चार महिलाओं से करीब पांच हजार रुपये भी बरामद किए। गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार चारों महिलाएं शबाना, सबनाम, शहनाज और मदीना एक ही परिवार की हैं।

मीटिंग के बहाने भांग की तस्करी में इसका इस्तेमाल होता है

मामले की जानकारी देते हुए सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि जिला जेल में शबाना, शहनाज का साला इस्माइल सबनाम बंद है. जिनके साथ उनके दोस्त अरमान का बेटा दिलशाद भी है। जिनसे ये चारों महिलाएं अक्सर मिलती थीं। और जेल में बंद आरोपियों के कहने पर इन चारों महिलाओं ने अपने कपड़ों में गांजा रखा और मुठभेड़ के दौरान इसे लेने पहुंच गईं. इसके बदले में वे उसे रुपये दे रहे थे। गिरफ्तारी के एक दिन पहले ये महिलाएं उससे मिलीं और उसने उन्हें कुछ पैसे दिए। उसी पैसे से आज ये महिलाएं गांजा खरीद कर अंदर लाने गई थीं. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चार महिलाओं के कब्जे से चार किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शबाना, शबनम, शहनाज और मदीना हैं। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस पूरे सिंडिकेट में शामिल लोगों की जांच की जा रही है, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके

You may also like

Leave a Comment