प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में अधिवक्ता व विहिप प्रखंड कुंडा के जिलाध्यक्ष ओम मिश्रा की हत्या के बाद गुस्साए शहर के वकील कई जगह जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई जगह स्कूली वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं, जिससे बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
घटना से आक्रोशित वकीलों ने मंगलवार को डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन का पुतला फूंका। एसपी कार्यालय के गेट पर वाहन खड़ा कर विरोध प्रदर्शन करने के दौरन एएसपी से भी उनकी भिडंत हो गई।
बता दें कि वकील ओम मिश्रा की हत्या के बाद एसपी एस आनंद को हटा दिया गया और नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मंगलवार यानी आज से अपना कार्यभार संभालने के लिए महेशगंज कलिकापुर पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने वकील ओम मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की।
मालूम हो कि हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस से शव को छीन लिया था और मुख्यमंत्री को बुलाने के बाद ही पोस्टमॉर्टम के लिए शव वापस देने की बात की थी। वे अब भी इस मांग पर अड़े हुए हैं और शव उठाने से इंकार कर रहे हैं।
यह है मामला
प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके में सोमवार सुबह अधिवक्ता व विहिप प्रखंड कुंडा के जिलाध्यक्ष बाइक से कचहरी जा रहे थे, जब रास्ते में उनसे लिफ्ट मांग कर एक युवक उनकी गाड़ी पर बैठा। इसके बाद रास्ते में जेठवारा के देवापुर सकली के करीब पहुंचने पर पीछे बैठे युवक ने ओम से बाइक रोकने के लिए कहा।
जैसे ही ओम मिश्रा ने बाइक रोकी तभी बाइक से पहुंचे दो नकाबपोश बदमाशों ने ओम पर गोलियों की बौछार कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक ओम के साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक बदमाशों की बाइक पर बैठकर मोहनगंज की ओर भाग निकला।