लखनऊ: आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की धमकी के बाद लखनऊ में हाईअलर्ट जारी कर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसे लेकर सुबह से एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर यात्रियों व उनके सामान की विशेष तौर पर जांच की गई।
धमकी के बाद कानपुर रोड से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर पूरे दिन सीआईएसएफ के जवान तैनात रहे। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर व पार्किंग क्षेत्र में भी गहनता से छानबीन की गई।