प्रयागराज: मदन मोहन मालवीय हिन्दू बोर्डिंग सोसाइटी (ट्रस्ट) के द्वारा हिन्दू हॉस्टल अगले कुछ महीने में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का हिस्सा हो जाएगा। इस सिलसिले में सोसाइटी के संरक्षक गिरिधर मालवीय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएल हांगलू ने कार्य आरंभ कर दिया है।
इविवि में इस बारे में एक अहम बैठक हुई, जिसमें सोसाइटी के संरक्षक गिरिधर मालवीय, अध्यक्ष केके मालवीय तथा सचिव राजेश सिंह उपस्थित थे। वहीं इविवि की ओर से रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला, वित्त अधिकारी डॉ. सुनील कांत मिश्र, कुल अभियंता नवीन सिंह, कुलपति के विशेष कार्य अधिकारी एवं पीआरओ डॉ. चितरंजन कुमार और विधि ऑफिसर पीयूष मिश्रा उपस्थित थे। बैठक के उपरांत कुलपति प्रो. हांगलू ने गिरिधर मालवीय से शिष्टाचार भेंट भी की।
मदन मोहन मालवीय के अथक प्रयासों से स्थापित इस हॉस्टल को इविवि को देने का निर्णय हिन्दू बोर्डिंग सोसाइटी काफी पहले कर चुकी है लेकिन इसमें कई अड़चन आ रही है। बैठक में इसे अधिकृत करने में आ रही अड़चनों पर चर्चा हुई। तय किया गया कि आने वाले कुछ महीने में शीघ्र ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। बैठक में इस बात पर सहमति बनी की इविवि जल्द ही हिंदू हॉस्टल की ईमारत, समस्त भूमि और उसकी देनदारियों सहित उसे 29 वर्ष 11 माह के लिए परपिचुअल लीज पर अधिगृहित कर लेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय को मात्र 30 रुपए देने होंगे। यह अवधि समाप्त होने पर इविवि इस लीज को कई बार पुन: नवीनीकृत कर सकेगा।