Home इलाहाबाद इलाहाबाद: हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज: घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज हवाई पट्टी मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला की गोली मार दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर एसआरएन अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटनास्थल से पुलिस ने 32 बोर का चार खोखा बरामद किया।

बताया जाता है कि घूरपुर थाना क्षेत्र के बगबना का रहने वाला पीयूष शुक्ला पुत्र प्रमोद शुक्ला शनिवार रात किसी ढाबे से खाना पैक कराकर बाइक से निकला था। जैसे ही वह इरादतगंज हवाई पट्टी की ओर बढ़ा, पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछा करते हुए पीयूष की मोटरसाइकिल के पास पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवारों ने पहले पीछे से एक गोली पीयूष को मारी। गोली लगने के बावजूद वह बाइक लेकर हवाई पट्टी की ओर भागा। इसी दौरान आगे खड़े तीन अन्य बदमाशों ने भी उस पर फायर झोंक दिया। इससे वह लहूलुहान हालत में पास की एक दीवार से टकरा कर गिर गया। उसके बाद वहां पहुंचे बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटा फिर गोली मारी। इससे पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई।

पीयूष शुक्ला के उपर कई हत्याओं व हत्या के प्रयास के नैनी व घूरपुर थानों में दस मुकदमे दर्ज हैं। पीयूष पर पुलिस ने इनाम भी रखा गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वह जमानत पर छूट गया था।

बता दे कि सांसद श्यामाचरण गुप्त के भतीजे पर हमले में भी पीयूष का नाम आया था। वहीं नैनी मर्डर केस में वह जेल गया था। सीओ सच्चिदानंद थाने पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।

You may also like

Leave a Comment