प्रयागराज: महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने शहर के लोगों के लिए राहत देते हुए नगर आयुक्त को आदेश जारी किया कि अब गृहकर में दोगुना से अधिक वृद्धि नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि मकानों के मासिक किराया में किसी भी दशा में दोगुना से अधिक बढ़ोतरी न की जाए।
नगर निगम ने हर दो वर्ष में मासिक किराया दर में इजाफा करता है, लेकिन इस बार काफी लंबे समय के बाद इसमें बढ़ोतरी की गई। मासिक किराया के आधार पर ही भवनों का मूल्यांकन होता है। इसके बाद वार्षिक गृहकर की वसूली होती है। नगर निगम ने इस बार हर मोहल्ले में अलग-अलग मासिक किराए में तीन से पांच गुना तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित की है।
उदाहरण के लिए किसी मोहल्ले में मकान की मासिक किराया दर एक रुपये प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह माह है तो उसमें तीन से पांच रुपये तक का इजाफा कर दिया गया। इस प्रस्तावित बढ़ोतरी की वजह से आïवासीय और व्यावसायिक भवनों के गृहकर में भारी-भरकम इजाफा हो जाता।
हालांकि नगर निगम की ओर से प्रस्तावित मासिक किराया दरों पर आम लोगों से आपत्तियां भी मांगी गई थीं। इसके लिए गठित कमेटी ने पिछले दिनों ही आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की है। इस बीच महापौर ने मासिक किराया दर में दोगुना से अधिक वृद्धि न करने का आदेश जारी कर शहर के लोगों को बड़ी राहत दे दी है।