Home इलाहाबाद होटल मालिक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा को मारी गोली

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार की सुबह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। छात्रा की हत्या सिगरा स्थित होटल अशोका के कमरा नंबर 107 में की गई। जिसके बाद होटल मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सोमवार की सुबह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा श्वेता सिंह (22) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। 100 नंबर पर मिली सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने श्वेता की हत्या के आरोप में उसके दोस्त होटल मालिक अमित सिंह को लाइसेंसी असलहे के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अमित के अनुसार किसी बात को लेकर बहस हुई और उसने फायरिंग कर दी।

होटल स्टाफ ने बताया कि मालिक अमित सिंह 4:30 बजे के लगभग काउंटर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर गए और 10 मिनट बाद फायरिंग की आवाज सुनाई दी। श्वेता की बाईं कनपटी पर गोली मारी गई थी जो दाएं तरफ से निकल गई थी।

श्वेता मूल रूप से मंडुवाडीह क्षेत्र के रेलवे गेट नंबर तीन की रहने वाली थी और उसके मां-बाप की मौत पहले ही हो चुकी थी। पुलिस की सूचना पर श्वेता के दादा राम इकबाल सिंह सिगरा थाने पहुंचे और उनकी तहरीर पर अमित सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार अमित और श्वेता ढाई साल से एक-दूसरे के दोस्त थे।

You may also like

Leave a Comment