Home Latest रेलवे प्‍लेटफॉर्म या ट्रेनों में नहीं मिला बिल तो फ्री में सामान देगा वेंडर

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने एक नये नियम के तहत रेलवे प्‍लेटफॉर्म या ट्रेनों में अगर कोई वेंडर सामान का बिल नहीं देता हैं तो खरीदा गया सामान पूरी तरह फ्री होगा| आइए विस्‍तार से जानते हैं इस नए नियम के बारे में. .

दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया- रेलवे द्वारा No Bill, No Payment की नीति अपनाते हुए वेंडर द्वारा ग्राहकों को बिल देना अनिवार्य किया गया है| ट्रेन या रेलवे प्लेटफॉर्म पर यदि कोई वेंडर आपको बिल देने से इनकार करता है तो आप को उसे पैसे देने की जरूरत नहीं है|

इसे समझाने के लिए रेल मंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया है| अहम बात यह है कि रेलवे ने यह नीति तत्‍काल प्रभाव से देश के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में लागू कर दी है|

यह भी पढ़े- अंडरवर्ल्ड को थर्राने और 100 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाले प्रदीप शर्मा ने दिया इस्तीफा

बता दें कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वेंडरों की मनमानी की शिकायतें मिलती रहती हैं| रेल मंत्री ने बीते दिनों सदन में बताया था कि 3 सालों के दौरान सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए रेल मंत्रालय को 7 लाख से अधिक शिकायतें मिली| रेल मंत्री के मुताबिक साल 2016-17 में 1,71,109, 2017-18 में 2,79,376, 2018-19 में 2,47, 546 शिकायतें मिलीं|

वहीं 2019-20 यानी अप्रैल से 19 जून तक फिलहाल 64,051 शिकायतें रेलवे को मिल चुकीं हैं| यानी पिछले तीन वर्षों के भीतर रेलवे को यात्रियों से 7,62,982 शिकायतें मिल चुकीं हैं| रेलवे के मुताबिक शिकायत मिलने के तुरंत बाद एक्शन लिया गया. जिससे 5, 12, 291 सकारात्मक फीडबैक मिले|

You may also like

Leave a Comment