Home Latest कांवड़ यात्रा पर गए इरशाद को उनके समुदाय के लोगों ने पीटा

कांवड़ यात्रा पर गए इरशाद को उनके समुदाय के लोगों ने पीटा

by admin

बागपत: धर्म की दीवार तोड़कर कांवड़ यात्रा पर गए बागपत में इरशाद को उसके ही समुदाय के लोगों ने मारपीट मारपीट शुरू कर दी| हालांकि पुलिस ने इसे अभी आपसी विवाद बताया है|

इरशाद ने कहा, मैं जल लाने हरिद्वार गया था, जब मैं वापस आया तो मेरे समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मेरे साथ मारपीट की|

बड़ौत के सर्किल ऑफिसर आरके कुशवाहा ने बताया, हमे पता चला कि कांवड़ यात्रा को लेकर विवाद नहीं हुआ बल्कि ये दो पड़ोसियों का निजी विवाद है| हमें शिकायत मिली है| हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

You may also like

Leave a Comment