Home Latest मुझे जान से मरवा सकती है जयाप्रदा- सपा नेता फिरोज खान

संभल: लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सम्भल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने एसडीएम कार्यलय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जयाप्रदा से जान का खतरा बताया है| इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की है|

पत्र में उन्होंने कहा कि जयाप्रदा उन्हें जान से मरवा सकती हैं| समर्थकों के साथ पहुंचे सपा नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी नेता जयाप्रदा से वह और उनका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है| डर का आलम ये है कि वह और उनका परिवार को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है| इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है|

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अब रामपुर के लोगों की शामें रंगीन हो जाएंगी. मुझे डर है कि सम्भल के लोग भी कहीं अपनी शामें रंगीन करने रामपुर न चलें जाएं| वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जया प्रदा पैरों में घुंगरू बांध कर गाड़ियों का जाम भी खुलवा देती हैं| फिरोज खान रामपुर के सांसद आजम खान के करीबी नेताओं में माने जाते हैं|

You may also like

Leave a Comment