Home Latest IIT BHU में नौकरियों की भरमार: आज आएगा फाइनल रिजल्ट, कंपनी ने पेश किया 1.20 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज

IIT BHU में नौकरियों की भरमार: आज आएगा फाइनल रिजल्ट, कंपनी ने पेश किया 1.20 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज

by admin

BHU के IITians पर अवसरों की बरसात होने लगी। देश की कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों ने भी स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया। समर्थक, सुशांत ने बताया कि इस बार 1556 छात्रों ने प्री प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. एक कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है।

बुधवार की रात 12 बजे से शुरू हुए IIT BHU में प्लेसमेंट ड्राइव में IITians पर अवसरों की बारिश शुरू हो गई. देश की नामी कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों ने भी स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया।

क्लिक करें: IIT कैसे करें और क्यों करें जानिए यहां |

दस दिवसीय प्री प्लेसमेंट ड्राइव के लिए धनराज गिरि-2 छात्रावास में कैंप कार्यालय बनाया गया है। बुधवार को प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में दिन भर तैयारी चलती रही. विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी दी गई। समर्थक। सुशांत ने बताया कि इस बार 1556 छात्रों ने प्री प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. एक कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। छात्रों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार दोपहर तक सफल छात्रों के बारे में विस्तृत जानकारी शुरू हो जाएगी। बताया कि 330 छात्रों को प्री प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं। इस बार आने वाली कंपनियों में ग्रेविटॉन, तोलाराम, उबर, केपी मॉर्गन, माइक्रोसॉफ्ट आदि शामिल हैं।

पेशकश करने के लिए बहुत सारी कंपनियां

IIT BHU में छात्रों को ऑफर देने के लिए बहुत सारी कंपनियां हैं। समर्थक। सुशांत श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार ज्यादा कंपनियां आ रही हैं। 389 कंपनियों ने अपनी सहमति दे दी है, जबकि औसतन 300 से 325 कंपनियां ही आती हैं। इसमें तीन अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी आ रही हैं। बाकी से बातचीत चल रही है। कंपनियों द्वारा छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा। प्लेसमेंट सेल द्वारा सभी छात्रों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट सेवा समेत अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

You may also like

Leave a Comment