दुर्घटना में घायल मरीज को इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर लिटाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद कुशीनगर जिला अस्पताल में लापरवाही के मामले में 6 कर्मचारी निलंबित कर दिया गया हैं. निलंबन की कारर्वाई के बाद मामले की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो में फर्श पर पड़े मरीज के खून को कुत्ता चाट रहा था.
यह भी पढ़े- यूपी: लड़के के संग पहले किया कुकर्म, फिर गुप्तांग में पटाखा लगाकर दगाया, वीडियो वायरल
दरअसल दुर्घटना में घायल व्यक्ति को फर्श पर लिटाया गया था. वायरल वीडियो में उसके शरीर से खून बह रहा था. देर रात ना वहां कोई डॉक्टर ना ही फार्मासिस्ट नजर आ रहा है. इमरजेंसी के इस वार्ड में मरीज के इर्द-गिर्द एक कुत्ता जो कि मरीज के गिरे हुए खून को चाटता हुआ दिखाई दे रहा है. आरोप ये भी है कि इस अस्पताल में रात को भले ही इमरजेंसी में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स न मिलें लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों के बजाय यहां कुत्ते जरूर दिख जाएंगे.
घायल शख्स की हालत गंभीर
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को फर्श पर लिटाया गया है. फर्श पर पड़े मरीज के खून को कुत्ता चाट रहा है. इस दौरान इमरजेंसी में अस्पताल का कोई भी स्टाफ नहीं दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसाार, जमीन पर पड़े व्यक्ति की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.