प्रयागराज: गंगापार के होलागढ़ इलाके में बदमाश ने जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रहे किसान को झांसा देकर एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट की खबर पाकर एसपी गंगापार, सीओ सोरांव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।
होलागढ़ के ओढऱा गांव निवासी कमलेश कुमार पटेल किसान हैं। शनिवार को उन्हें एक जमीन की रजिस्ट्री करानी थी। वह घर से 75 हजार रुपये लेकर निकले। जरूरत एक लाख की थी। इसके लिए वह पत्नी को लेकर बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा की दहियांवा शाखा पहुंचे। वहां से 25 हजार रुपये निकाला। वह बैंक से बाहर निकले ही थे कि बाहर एक युवक आया। उसने कमलेश से कहा कि उनके पिता की तबीयत बहुत खराब है। यहां बाजार से पूरबनारा के लिए कोई साधन नहीं मिलेगा। इसलिए उन्हें बाइक से सड़क तक छोड़ दें ताकि वह किसी साधन से जल्दी घर पहुंच जाए। कमलेश उसके झांसे में आ गए और युवक को बाइक पर बैठाकर आगे।
वह बाइक से दहियांवा में अमरूद की बगिया के सामने पहुंचे थे कि सुनसान स्थान देखकर युवक ने बाइक रोकने के लिए कहा और बाइक से उतर गया। तभी पीछे एक बाइक पर दो युवक और आ गए। तीनों कमलेश पर झपट पड़े। तमंचे की बट और लात-घूंसों से पीटने के बाद बदमाशों ने कमलेश से एक लाख रुपये छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। कमलेश ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। लूट की खबर कंट्रोल रूम को दी गई।
बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बदमाश की तस्वीर
एसपी गंगापार, सीओ सोरांव और थाना प्रभारी होलागढ़ पहुंचे। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें बदमाशों की तस्वीर कैद थी। पुलिस एफआइआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लगी है। सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे।
बैंक में बदमाशों ने कमलेश को रकम रखते देख लिया था
बदमाशों ने कमलेश को बैंक से 25 हजार रुपये निकालते हुए देखा। इसके बाद वह 25 हजार रुपये रख रहे थे। तभी उन्होंने पास में रखा पैसा भी निकाला था। उसी समय बदमाशों ने देख लिया था। उनकी पास ठीकठाक रकम है और तभी उनकों को लूटने का इरादा बना लिया था।