Home इलाहाबाद इलाहाबाद: दवा कारोबारी से एक लाख रुपये की लूट

प्रयागराज: प्रयागराज में शनिवार रात बदमाशों ने बाइक से घर लौट रहे दवा कारोबारी को तमंचा सटाकर एक लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर शहर भर में नाकेबंदी कराई गई लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि अज्ञात में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

खुल्दाबाद के लूकरगंज में रहने वाले दवा कारोबारी सुमित कुमार राजदेव लीडर रोड पर लक्ष्मी नारायण मार्केट में नानक मेडिकल एजेंसी के नाम से दवा एजेंसी चलाते हैं। रोज की तरह शनिवार रात नौ बजे दुकान बंद करने के बाद नौ बजे के करीब वह बिक्री का एक लाख रुपये लेकर बाइक से घर आ रहे थे। खुसरोबाग से मछलीबाजार जाने वाले रास्ते के बगल स्थित आंख के अस्पताल के सामने पीछे से दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दो बदमाशों ने तमंचा निकालकर उन्हें सटा दिया और उनसे रुपयों भरा बैग छीन लिया। इतना ही नहीं मोबाइल व स्टोर की चाबी भी छीन ली और फिर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

बदमाशों के जाने के बाद भुक्तभोगी व्यापारी ने किसी तरह सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर शहर भर में नाकेबंदी कराई गई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस देर रात तक बदमाशों की तलाश में जुटी रही। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जिस तरीसे वारदात को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि बदमाश दुकान से ही व्यापारी के पीछे लगे हुए थे। उनकी दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हो सकता है कि बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की हो और इस दौरान उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हो।

You may also like

Leave a Comment