Table of Contents
लखनऊ, By Election In UP: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर विधानसभा सीट और मुरादाबाद की खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से ठीक दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीनों जगहों का दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी संबोधित करेंगे. मैनपुरी और रामपुर में जनसभाएं करेंगे, जबकि मुरादाबाद के बुद्धि विहार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और 422 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सोनकपुर ओवरब्रिज और इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। दोपहर 12:35 बजे वे सर्किट हाउस से दोपहर 1 बजे रामपुर के अजीतपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
सीएम लखनऊ से सरकारी विमान से सुबह 10:55 बजे मूंढापांडे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर सुबह 11:05 बजे सर्किट हाउस के हेलीपैड पर पहुंचेगा। यहां से उन्हें सुबह 11:10 बजे सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचना है। प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री 422 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इनमें सोनकपुर ओवरब्रिज और इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर शामिल हैं। मंच पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभान्वित करेंगे। प्रभारी वीवीआईपी ज्योति सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे तक प्रबुद्ध सम्मेलन में रहेंगे. 12:35 बजे वे सर्किट हाउस से हेलीकॉप्टर में सवार होकर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के पक्ष में जनसभा करने रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर जाएंगे. दोपहर एक बजे रामपुर जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक घंटा 55 मिनट रहेंगे.
सीएम योगी आज सुबह करीब 11.30 बजे बुद्धि विहार मैदान में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में पुलिस प्रशासन के अधिकारी दिन भर लगे रहे. सम्मेलन में बीस हजार लोगों के बैठने के लिए तीन पंडाल बनाए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। गुरुवार को सभी विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. दिनभर दिल्ली रोड के डिवाइडर को रंगने का काम चलता रहा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्किट हाउस को मेन गेट से अंदर तक सजाया गया है। भवन के मुख्य द्वार के बाहर टाइल्स को लाल रंग से रंगा गया है। हेलीपैड से निकलने वाली सड़क भी लाल रंग से जगमगा रही है।
सोनकपुर ओवरब्रिज का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनकपुर ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसलिए पुल से सोनकपुर की ओर आनन-फानन में सड़क बना दी गई। सड़क निर्माण कराने के लिए एमडीए सचिव राजीव कुमार पांडेय खुद मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुल का रास्ता एक तरफ से खोल दिया गया है. जल्द ही सीधे दिल्ली रोड से जोड़ने का काम भी शुरू हो जाएगा।
सीएम की सुरक्षा में एक हजार जवान तैनात रहेंगे
मुख्यमंत्री के मुरादबार दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गुरुवार को एडीजी जोन राजकुमार, डीआईजी शलभ माथुर ने पुलिस अधिकारियों सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी हेमराज मीणा ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर ड्यूटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. सर्किट हाउस से कार्यक्रम स्थल तक आठ सौ पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। सीएम की सुरक्षा में नौ एएसपी और 18 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 150 इंस्पेक्टर के साथ 700 पुलिस कर्मी और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं.
कार्यक्रम स्थल की ड्रोन रोधी निगरानी की जाएगी
कार्यक्रम स्थल के आसपास सीसीटीवी और ड्रोन रोधी निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार मैदान में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने के अलावा कई सरकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आसपास के घरों की छतों पर दूरबीन और हथियार के साथ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी से निगरानी के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा।