प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे छात्र संघ उपाध्यक्ष सहित कई छात्र नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दे कि छात्र नेता इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के गठन के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे थे, और छात्र संघ बहाली की मांग पर अड़े है।
वहीं, विश्वविद्यालय कैम्पस में विरोध प्रदर्शन के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।विश्वविद्यालय प्रशासन विरोध प्रदर्शन कर रहे 14 छात्रों को निलंबित कर चुका है। वही 14 नामजद और 150 से अधिक छात्रों पर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय में पुलिस और पी ए सी तैनात कर दी गयी है|