लखनऊ: सोनभद्र के घोरावल थाना इलाके के मुरतिया गांव में प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुए जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| जिनमें से दो को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है| शेष एक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है|
घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है और पूरे गांव में मातम फैल गया है| वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जानकारी होने पर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है| साथ ही सीएम योगी ने मामले में तेज कार्रवाई के निर्देश जारी करते हुए दोषियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं| साथ ही घायलों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश भी जारी किए हैं| सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया| वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं|
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के प्रधान और गांव के दूसरे पक्ष का आपस में एक जमीन को लेकर विवाद था. दूसरा पक्ष खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान वहां प्रधान पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर पहुंच गए| विवाद इतना बढ़ गया कि उसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया|