Home Latest मोदी सरकार के इस फैसले से करोड़ों लोगों के PF पर लगेगा झटका

नई दिल्ली: नौकरीपेशा शख्‍स अपने भविष्‍य को सुरक्षित रखने के लिए प्रॉविडेंट फंड (PF) की रकम सबसे अहम होती है| लेकिन आने वाले दिनों में आपको इस फंड पर बड़ा झटका लग सकता है| दरअसल, वित्त मंत्रालय ने इम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) को पीएफ की ब्याज दर को सालाना 8.65 फीसदी से कम करने के लिए कहा है| अगर ऐसा होता है तो 8 करोड़ से अधिक लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है|

न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय को इस बात की चिंता है कि पीएफ पर अधिक रिटर्न देने पर बैंकों के लिए आकर्षक ब्याज दरें देना संभव नहीं होगा, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा|

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अप्रूवल के बाद श्रम मंत्रालय को सौंपे गए मेमोरेंडम में लिखा, ‘IL&FS में निवेश के चलते फंड को नुकसान हुआ होगा| ऐसे में श्रम मंत्रालय को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ब्याज दर पर फिर से विचार करने की सलाह दी जाती है|

वर्तमान में महंगाई दर 3 फीसदी के करीब है और बैंकों में बचत खाता में जो ब्याज मिलता है वो 4 से लेकर 6 फीसदी के बीच है| हालांकि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) में बैंक 6-8 फीसदी का ब्याज देते हैं|

बता दें कि श्रम मंत्रालय के अधीन आने वाले ईपीएफओ ने बीते मार्च, 2019 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर का ऐलान किया था| इससे पहले पीएफ पर 8.55 फीसदी का ब्याज दर मिलता था| हालांकि सरकार को फंड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह ब्याज दर सही नहीं लग रही है|

You may also like

Leave a Comment